प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए हल्के रंगों के कपड़े मान्य
-
प्राइवेट परीक्षार्थी पहनेंगे हल्के रंगों के कपड़े
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (CBSE Examination) की 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा के दौरान नियमित विद्यार्थियों को स्कूली ड्रेस पहनकर ही आना होगा, वहीं प्राइवेट विद्यार्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर ही परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा।
परीक्षा देने आए विद्यार्थी भड़कीले या गहरे रंगों के कपड़े पहनकर आते हैं तो पहले दिन उनको सिर्फ चेतावनी देकर परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इसके बाद भी विद्यार्थी हल्के रंग या स्कूली ड्रेस में नहीं आते हैं तो सीबीएसई की ओर से तय किए नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गुरुग्राम में दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए 56 केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों के एक-एक कमरों में 18 परीक्षार्थी बैठाने के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश सीबीएसई (CBSE Examination) ने दिए हैं। 18 परीक्षार्थी से अधिक संख्या मिलती है तो केन्द्र अधीक्षक पर कार्रवाई होगी। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान फर्जी परीक्षार्थियों पर रोक लगाने के लिए प्रवेशपत्र पर क्यूआर कोड दिया है। केन्द्रों में विद्यार्थियों के प्रवेश करते समय प्रवेशपत्र को स्कैन किया जाएगा, इससे परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थी की पहचान पुख्ता हो सकेगी।
प्रवेशपत्र को स्कैन करते ही विद्यार्थी की पूरी जानकारी फोटो सहित उपलब्ध होगी। ऐसे में किसी विद्यार्थी पर शक होता है तो उसके फोटो मिलान के साथ ही अन्य जानकारी से फर्जी विद्यार्थी का पता गेट पर चल जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को अपना प्रवेशपत्र साथ लाना होगा अन्यथा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। प्रवेशपत्र पर अभिभावक और स्कूल प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। परीक्षार्थी को अपने स्कूल का आई कार्ड भी साथ लेकर आना होगा।
बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा के लिए विद्याथिज्यों को सुबह 10 बजे तक केंद्र में प्रवेश करना होगा। सीबीएसई की गुरुग्राम में समन्वयक अदीति मिश्रा के मुताबिक सीबीएसई की ओर से प्रवेशपत्र पर बोर्ड परीक्षा संबंधी हिदायतें दी गई हैं। परीक्षार्थियों को इन हिदायतों का अनुसरण करके ही परीक्षा केन्द्र में आना चाहिए। स्कूल प्रभारियों और शिक्षकों की निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड परीक्षा संबंधी नियमों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराएं, ताकि परीक्षा देने के दौरान कोई परेशानी न हो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।