फ्री हुए महंगे ऑपरेशन, सेवादारों ने सेवा से जीता मरीजों का दिल
-
चार दिवसीय शिविर में 74 निशक्तजनों की हुई फ्री जांच, 9 मरीजों के हुए 18 सफल ऑपरेशन, 40 कैलिपर के लिए लिये माप
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज की पावन स्मृति में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा 13वां याद-ए-मुर्शिद नि:शुल्क विकलांगता निवारण शिविर जरूरतमंद निशक्तजनों (Free Disability Prevention Camp) के लिए वरदान साबित हुआ है। शिविर के तहत शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर में अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जा रही जांच व ऑपरेशन बड़े अस्पतालों में ही संभव है।
लेकिन वहां इन बीमारियों के उपचार पर हजारों रुपया खर्च आता है। जोकि गरीब व असहाय निशक्तजनों लिए वहन करना आसान नहीं होता। शिविर में सभी जांच व ऑपरेशन बिल्कुल फ्री (Free Disability Prevention Camp) हुए हैं। चार दिनों तक चले इस शिविर में 74 विकलांगता ग्रसित मरीजों की जांच की गई। जिनमें से 9 निशक्तजनों के 18 ऑपरेशन किए गए। इसके अलावा 40 से अधिक मरीजों के लिए कृत्रिम अंगों यानि कैलीपर के लिए माप लिये गए। कैंप में 7 निशक्तजन का फिजियोथेरेपी विधि से उपचार किया गया। वहीं वीरवार को आॅपरेशन वाले 5 मरीजों को अस्पताल से छूट्टी दी गई।
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की हड्डी रोग विशेषज्ञ व कैंप की इंचार्ज डॉ. वेदिका इन्सां ने बताया कि शिविर में ज्यादातर जन्म से ही टेढ़े-मेढ़े पैर वाले (सीटीईवी), सेरिब्रल पैल्सि (सीपी) व कैल्श्यिम की कमी के कारण हुए रिकेट नामक बिमारी के मरीज आये है। उन्होंने कहा कि कैल्शियम हमारी हड्डियों और जोड़ों को मजबूत और हेल्दी रखने का काम करता है।
अगर शरीर में इसकी कमी हो जाती है तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ हड्डियां कमजोर और पतली हो जाती है। जरा सी ठोकर लगने में भी फैक्चर हो जाता है। वहीं कैल्शियम व विटामिन डी की कमी से बच्चों की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे रिकेट नामक रोग हो सकता है। जिसमें बच्चे के पैर टेढ़े हो जाते हैं। गर्भ धारण करने और बच्चे को दूध पिलाने के चलते महिलाओं की हड्डियों में कमजोरी आ जाती है, इसलिए ऐसी महिलाओं को विटामिन डी व कैल्शियम की आपूर्ति पूरी करनी चाहिए।
डॉ. वेदिका इन्सां ने बताया कि कैंप के अंतिम दिन 5 मरीजों को अस्पताल से छूट्टी दी गई। वहीं ऑपरेशन के पश्वात मरीजों को अस्पताल के जनरल वार्ड में आराम करने के ठहराया गया। वहां अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों ने मरीजों की सेवा की। सेवादारों ने मरीजों की सेवा कर उनका दिल जीता।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।