भारत पहुंचे ब्रिटिश पीएम, 7600 करोड़ के निवेश की संभावना

अहमदाबाद। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन वीरवार को अपने भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। हवाई अड्डे पर भारतीय अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। ब्रिटिश पीएम कल अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है इस दौरान दोनों देशों के बीच 7600 करोड़ के निवेश पर मोहर लग सकती है। इसके साथ ही भारतीयों को ब्रिटिश वीजा को लेकर भी राहत भरी खबर सामने आ सकती है। एक वक्त था कि जब ब्रिटेन भारत के व्यापारिक साझेदारों में तीसरे पायदान पर था, लेकिन धीरे-धीरे 17वें पायदान पर खिसक गया है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर भी बड़ी बात बन सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।