कोयले की कमी बन रही बड़ी परेशानी
सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर, पटियाला। धान के सीजन में अभी सवा महीने से अधिक का समय है, परन्तु पॉवरकॉम अपने बिजली प्रबंधों को पूरा करने की जगह लोगों को बिजली बचत करने की दलीलें देने लगा है। कोयले की कमी (Lack of Coal) पॉवरकॉम के लिए सब से बड़ी मुसीबत बनी हुई है और थर्मल प्लांटों में कोयले के भंडारों में बड़ी कमी पाई जा रही है। वैसे आज पॉवरकॉम की तरफ से अलग-अलग फसलों और सब्जियों के लिए बिजली सप्लाई का शैड्यूल तय किया गया है।
जानकारी के अनुसार राज्य में बढ़ रही गर्मी कारण बिजली की मांग में बड़ा विस्तार हो रहा है। कोयले की कमी के कारण गोइन्दवाल साहब थर्मल प्लांट का अभी तक कोई भी यूनिट बिजली उत्पादन पैदा नहीं कर रहा। यहां तक कि तलवंडी साबों थर्मल प्लांट का बंद हुआ 2नंबर यूनिट भी चालू नहीं हुआ है। पॉवरकॉम की तरफ से कोयले की बचत के लिए अपने सरकारी थर्मलों के यूूनिट भी कम मात्रा पर ही चलाए जा रहे हैं।
कोयले की पैदा हुई कमी (Lack of Coal) थर्मल प्लांटों में सुधरने का नाम नहीं ले रही, जो कि जून -जुलाई महीने में पंजाबियों को बड़े बिजली संकट की तरफ धकेल सकती है। पॉवरकॉम की तरफ से आज खुद कोयले की कमी को मान लिया गया है और बिजली सहित पानी की बचत के लिए किसानों और आम वर्गों से अपील की गई है। पॉवरकॉम के एक अधिकारी ने कहा है कि पंजाब में भूमिगत पानी का स्तर बहुत तेजी से नीचे जा रहा है।
इसलिए पॉवरकॉम किसानों को फसलों की काश्त के लिए का सभ्य प्रयोग करें और धान के सीजन की शुरूआत से पहले खाली खेतों को पानी देने से बचने की अपील करता है। तेज गर्मी के कारण पंजाब में बिजली की मांग कई गुणा बढ़ गई है और देशभर में कोयले की किल्लत के हालात को देखते हुए पॉवरकॉम अपने सभी खपतकारों को बिजली की अधिक से अधिक बचत करने के लिए गुहार लगाता है, ताकि आने वाले धान के सीजन में प्रयोग के लिए कोयले का काफी भंडार बनाया जा सके।
थर्मल प्लांटों में कोयले की कमी
अगर कोयले की बात की जाये तो पॉवरकॉम की 17 अप्रैल की रिपोर्ट अनुसार लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट के पास 6.8 दिन का कोयला, रोपड़ थर्मल प्लांट के पास 11 दिन का कोयला, तलवंडी साबों थर्मल प्लांट के पास 4 दिन का कोयला, राजपुरा थर्मल प्लांट के पास 21 दिन का कोयला है। राजपुरा थर्मल प्लांट ही एक ऐसा पलांट है, जो कि अपने थर्मल प्लांट में कोयले के भंडार जमा कर रहा है। बड़ी बात यह भी है कि राजपुरा थर्मल प्लांट पूरी क्षमता के साथ चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बिजली मंत्री सहित पॉवरकॉम के आधिकारियों की तरफ केंद्र सरकार के साथ कोयले की सप्लाई में सुधार के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है।
कोयले की कमी के चलते पॉवरकॉम की तरफ से फसलों को लेकर जारी किया गया यह शैड्यूल
फसल शैड्यूल
कपास क्षेत्र फीडर प्रतिदिन 8 घंटे
गन्ना /लीची /सूरजमुखी/बागबानी
बाकी बची फसलें प्रतिदिन 4 घंटे / विकल्प 8 घंटे
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।