चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग को 33.7 प्रतिशत अधिक बजट आवंटन किया है जिससे कुपोषण (Malnutrition Free Haryana) से निपटने और महिलाओं के पोषण स्तर में वृद्धि के लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है लेकिन कुपोषण के कारण अक्सर बच्चों का शारीरिक विकास रुक जाता है। बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने और ‘कुपोषण मुक्त हरियाणा’ के लिए सरकार हर भरसक प्रयास कर रही है।
कुपोषण दूर करने के लिए सरकार चला रही कार्यक्रम
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ‘कुपोषण मुक्त भारत’ के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पोषण अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन तथा भागीदारी है। उन्होंने अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी के सहयोग की अपील की है। कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बच्चों को पोषण से परिपूर्ण आहार खिलाया जा रहा है। बच्चों और महिलाओं को खाने में फोर्टिफाइड आटा, चावल और दूध से लेकर कई पोषक चीजों का सेवन करवाया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिकाएं स्थापित की जा रही हैं।
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि ‘कुपोषण मुक्त हरियाणा’ (Malnutrition Free Haryana) के लिए प्रदेश में चार लाख से अधिक समुदाय आधारित कार्यक्रमों का संचालन किया गया है। दो लाख से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस आयोजित किए गए हैं। नौ हजार से अधिक योग, आयुष और पोषण वाटिकाओं की स्थापना की गई है।
पोषण माह में जन आंदोलन डैशबोर्ड पर 58 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी रही जबकि पोषण पखवाड़ा में जन आंदोलन डैशबोर्ड पर 21 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। सरकार ने बच्चों के विकास, स्वास्थ्य जांच तथा निगरानी के लिये लगभग 26 हजार ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस उपलब्ध करवाए हैं। पोषण अभियान को गति देने के लिए आधारभूत सुविधाओं पर लगभग 429 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।