हरियाणा में 22 आइपीएस का तबादला, सोनीपत और नारनौल के एसपी बदले

Chandigarh News
Chandigarh News: Transfer: 14 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित 28 के तबादले

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को 22 आइपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने सोनीपत और नारनौल जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया, जबकि खेल निदेशक पंकज नैन को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीआइजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। आइआरबी भोंडसी के आइजी डॉ. हनीफ कुरैशी को पंचकूला का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। साथ में वह अक्षय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक कम सचिव का कार्यभार भी देखेंगे। आइजी आधुनिकीकरण अमिताभ सिंह ढिल्लो को आइजी साइबर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
नाम नई पोस्टिंग
सी.एस. राव : निदेशक एफएसएल मधुबन का अतिरिक्त कार्यभार
सौरभ सिंह : आइजी सुरक्षा एवं आइआरबी भोंडसी का अतिरिक्त कार्यभार
बी. सतीश बालन : आइजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार
डॉ. अरुण सिंह : डीआइजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो
शिवचरण : डीआइजी एचएपी मधुबन व एचपीए मधुबन का अतिरिक्त कार्यभार
राहुल शर्मा : एसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो
राजेंद्र कुमार मीणा : एसपी यातायात का कार्यभार वापस लिया और एसपी साइबर व एसपी आइटी का अतिरिक्त कार्यभार
हिमांशु गर्ग : एसपी सोनीपत
चंद्रमोहन : एसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो
उपासना : डीसीपी दक्षिण गुरुग्राम
विक्रांत भूषण : एसपी नारनौल
पूजा वशिष्ठ : एएसपी हिसार
निकिता खट्टर : एएसपी सोनीपत, साथ में गोहाना सब डिविजन का अतिरिक्त कार्यभार
गौरव : एडीशनल एसपी असंध
सिद्धांत जैन : एडीशनल एसपी महेंद्रगढ़
अमित यशवर्धन : एडीशनल एसपी बादली
हेमेंद्र कुमार मीणा : एडीशनल एसपी महम
विनोद कुमार : एसपी कमांडो नेवल करनाल, साथ में एसपी यातायात करनाल का अतिरिक्त कार्यभार
भूपेंद्र सिंह : कमांडेंट प्रथम आइआरबी भोंडसी, एसपी स्टेट क्राइम ब्रांच गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार
कुशलपाल सिंह (एचपीएस) : डीसीपी बल्लभगढ़
जयवीर सिंह (एचपीएस) : एसपी एसटीएफ गुरुग्राम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।