रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली रोड पर एक कार सर्विस स्टेशन में लगी भयंकर आग से लाखों रुपये की कार जलकर राख हो गई। सर्विस स्टेशन और उसमें रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था। फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हांसी निवासी पंकज ने कार सर्विस स्टेशन खोला हुआ है। रात के समय तीन गाड़ियां सर्विस स्टेशन के अंदर और एक गाड़ी बाहर खड़ी थी। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने रात को सर्विस स्टेशन से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। लोगों ने इसकी सूचना सर्विस स्टेशन मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सर्विस स्टेशन पूरी तरह जल चुका था। तीन कार सर्विस स्टेशन के अंदर थीं। एक बाहर खड़ी हुई थी। आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। स्टेशन मालिक ने बताया कि आग शायद बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।