इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान में पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही (Parvez Elahi) ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हमजा शहबाज और कई सरकारी अधिकारियों पर कथित तौर पर उनकी ‘हत्या’ की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। स्थानीय अखबार ‘डॉन’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अ
खबार ने बताया कि चौधरी परवेज इलाही ने सोमवार को सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाकर पुलिस को पीएमएल-एन नेतृत्व और कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश देने की गुहार लगायी। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री के चुनाव के दौरान उन्हें ‘यातना’ देने के लिए गैर-कानूनी तरीके से काम किया गया था, जिससे उनका हाथ टूट गया और उनके निजी फोटोग्राफर चौधरी इकबाल को भी कई चोटें आयीं।
चौधरी इलाही ने अपनी शिकायत में पंजाब के मुख्य सचिव कामरान अफजल, पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक राव सरदार अली खान, लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) शाहजादा सुल्तान, अतिरिक्त मुख्य सचिव सैयद अली मुर्तजा, लाहौर डिवीजन कमिश्नर सेवानिवृत्त कैप्टन उस्मान, उपायुक्त उमर शेर चट्ठा और कई पीएमएल-एन विधायकों के नाम लिये हैं।
क्या है मामला:
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे श्री हमजा ने अपने विधायकों को उनकी (इलाही की) हत्या करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि पंजाब के आईजी के आदेश में एसपी इमरान और एसएचओ फारूक पंजाब विधानसभा परिसर में घुसे, जिससे सदन की पवित्रता भंग हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक अन्य पीएमएल-एन विधायक जहांगीर खानजादा ने एक ह्यक्लबह्ण से हमला किया, जिसमें पीएमएल-क्यू के एक विधायक घायल हो गये।
उन्होंने पीएमएल-एन के जहांगीर खानजादा, मलिक सईद, मियां ताहिर जमील, राणा लियाकत, राजा सगीर, वकार चीमा, आदिल चट्ठा, गजली बट, यासीन अमीर, मियां मुजतबा शुजा रहमान, सोहेल शौकत बट, मलिक सैफुल, मलूक खोखर और खैजर हयात आदि पर हमले की साजिश रचने का संदेह जताया है। अदालत ने किला गुज्जर सिंह पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।