अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर (Beawar Hospital) स्थित राजकीय अमृतकौर अस्पताल के शिशु वार्ड में दो नवजात बच्चों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। सोमवार रात इन नवजात बच्चों की मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण हीट वार्मर में तकनीकी फॉल्ट बताया जा रहा है। ब्यावर के उपखंड अधिकारी राहुल जैन ने आज बताया कि शिशु वार्ड में भर्ती अन्य शिशुओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर लिया गया है और सभी बच्चे सामान्य है।
वार्ड (Beawar Hospital) में लगे हीट वार्मर का सेंसर उड़ जाने से दो नवजात, जिसमें एक बालक एवं एक बालिका की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि वार्ड में बच्चों की अधिकता होने से दो दो बच्चों को एक साथ रखा गया था और जब तकनीकी खराबी आई और वार्मर का सेंसर उड़ा तो दोनों बच्चे वार्मर की हीट बढ़ने से हादसे के शिकार हो गए। उसके बाद वार्ड में अफरातफरी मच गई। शिशु वार्ड की इस नर्सरी में संसाधनों की कमी भी बताई जा रही है। अस्पताल के पीएमओ डॉ एस.एस. चौहान हादसे की जांच की बात कर रहे है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।