नयी दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस भी उनके साथ होंगे।
आयुष मंत्रालय के तहत स्थापित डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक केंद्र होगा। प्रधानमंत्री (PM Modi) कार्यालय ने कहा कि यह वैश्विक कल्याण के अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभरेगा। जीसीटीएम का प्राथमिक उद्देश्य आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से दुनिया भर से पारंपरिक चिकित्सा की क्षमता का दोहन करना और दुनिया भर के समुदायों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार करना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।