भिवानी। भिवानी नगर परिषद घोटाले के मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने लेखाकार सुरेश व सहायक संजय बंसल को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिस के शिकंजे में हैं और फिलहाल न्यायिक हिरासत जेल में भेजे गए हैं। गौरतलब है कि नगर परिषद में करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर हुआ था, जिसमें पूर्व चेयरमैन सहित करीब आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया था। उनमें से अधिकांश पुलिस जांच की जद में आ चुके हैं। इसी मामले में पुलिस ने लेखाकार सुरेश कुमार व सहायक संजय बंसल को गिरफ्तार किया। अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने इन दोनों को सस्पेंड कर दिया है। इस बारे में निदेशक कार्यालय ने आरोपित कर्मचारियों व संबंधित विभाग को सूचित कर दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।