व्यवसायिक और औद्योगिक के दामों में नहीं होगा इजाफा
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पंजाब में एक जुलाई से हर घर को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार व्यवसायिक और औद्योगिक बिजली के दामों में भी बढ़ोत्तरी नहीं करेगी। वहीं किसानों को दी जाने वाली बिजली मुफ्त ही रहेगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने बिजली निगम में भर्ती 718 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि सरकारों के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती बल्कि नीयत की कमी के चलते जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है। बताया जा रहा है कि अब 300 यूनिट मुफ्त बिजली से सरकारी खजाने पर हर वर्ष करीब 5 हजार करोड़ का बोझ बढ़ेगा।
कर्जे का पैसा खाने वालों से वसूल करेगी सरकार
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब के ऊपर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। कर्ज का पैसा कहा गया? जब पंजाब में कोई स्कूल, अस्पताल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी नहीं बनी तो पैसा किसकी जेब में गया। उन्होंने कहा कि मुझे सब कुछ पता है कि कर्ज में लिया गया पैसा कहां गया, सरकार उस एक-एक पैसे की रिकवरी करेगी। जिसने भी पैसा खाया है उसे बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम ने ये गिनाईं उपलब्धियां
- एंटी करप्शन हेल्पलाइन 9501200200 शुरू
- 25 हजार नई सरकारी नौकरियों की घोषणा
- 35 हजार ठेका आधारित कर्मचारी पक्के किए जाएंगे
- प्राइवेट स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाने का आदेश
- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठित
- किसानों को 101 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया
- एक विधायक-एक पेंशन लागू
- विधायकों की अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली
- 23 मार्च को शहीदी दिवस पर सरकारी अवकाश घोषित
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।