12309 लोगों ने अपने रोजगार/जॉब को ज्वाइन कर लिया : संजीव कौशल
-
आउटसोर्स कर्मियों के अनुभव का 37 प्रतिशत वेरिफिकेशन पूर्ण
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Skill Employment Corporation) द्वारा अब तक 28787 लोगों को जॉब का ऑफर किया जा चुका है, जिनमें से 12309 लोगों ने अपने रोजगार/जॉब को ज्वाइन कर लिया है। इसके अलावा, अब तक आउटसोर्स कर्मियों के अनुभव का 37% वेरिफिकेशन भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिवालय स्थापना ने उम्मीदवारों के अनुभव के वेरिफिकेशन के कार्य को शत-प्रतिशत कर दिया है। इसी प्रकार, अन्य कई विभागों ने भी उम्मीदवारों के अनुभव के वेरिफिकेशन को 100 प्रतिशत तक कर दिया है तथा अन्य विभाग इस ओर लगातार अपने कार्य में लगे हुए हैं।
मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक विभागों, बोर्डों, निगमों व अन्य द्वारा 29745 मैनपावर को निगम के साथ पोर्ट किया जा चुका है। इसी तरह से विभागों के अनुसार नए पदों को जोड़ने की कवायद भी कौशल रोजगार निगम (Haryana Skill Employment Corporation) में जारी है। उन्होंने नए जॉब रोल्स का सृजन के संबंध में बताया कि मुख्य सचिव, हरियाणा (जीएडी) कार्यालय द्वारा 19 जनवरी, 2022 को अधिसूचना के माध्यम से जिलावार डीसी दरों की जगह, मैनपावर की आपूर्ति के लिए कौशल रोजगार निगम वेज दरों को अधिसूचित किया गया है। इस अधिसूचना में, कुल 179 जॉब रोल्स को उनके वेतन के साथ स्तर 1 से 4 तक, तीन कैटेगरी में सभी जिलों, यू.टी. चंडीगढ़ और दिल्ली को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि चूंकि, 179 अधिसूचित जॉब रोल्स सभी विभागों, बोर्ड और निगम आदि की आवश्यकता को कवर नहीं करती हैं। इसलिए, नए जॉब पदनाम/जॉब रोल्स बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके लिए रोजगार निगम के आईटी पोर्टल पर एक मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है। इस मॉड्यूल के माध्यम से, विभाग निर्धारित योग्यता के साथ नए पदनामों के सृजन के लिए अपना ऑनलाइन अनुरोध प्रस्तुत करते हैं और पीएस (एसडीआईटी) के अनुमोदन के साथ निगम वेतन स्तर 1 से 4 को ध्यान में रखते हुए नए पदनामों के सृजन को अधिसूचित करता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।