पश्चिमी राजस्थान में आज तेज अंधड़ आंधी चलने के आसार

thunderstorm

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों में ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज दिनांक 13 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चुरू जिलों में दोपहर के बाद मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़, अचानक तेज हवाएं 40-50 KMPH चलने व कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश या बूंदाबांदी होने की प्रबल संभावना है। शेष संभागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। कल से इस सिस्टम का असर पूरी तरह समाप्त होगा। वर्तमान में तापमान औसत के आसपास हैं तथा आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान राज्य में हीटवेव की संभावना नहीं है। 15 अप्रैल से एक बार पुन: अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।