सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय माडल संस्कृति स्कूलों में एडमिशन फीस (Admission Fees) लिए जाने पर अभिभावकों ने एतराज जताना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर अभिभावक जिला प्रशासन को फीस लिए जाने पर शिकायत दे रहे हैं। स्कूलों में फीस लेने को लेकर मंगलवार को अभिभावकों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त से मिलने पहुंचे गगनदीप कौर, रणजीत कौर, कविता, राजेविंद्र कौर व विरेंद्र सिंह ने बताया कि राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में बच्चों को दाखिला दिलाना था।
जब स्कूल में गये तो एडमिशन फीस (Admission Fees) 2200 रुपये व मासिक फीस 400 रुपये मांगी गई। स्कूलों में केवल अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों का दाखिला करवाने के आदेशों की आड़ में शिक्षा अधिकार अधिनियम की अवहेलना की जा रहा है। ऐसे में गरीब व्यक्ति अपने बच्चों की कैसे फीस भरे।
25 अप्रैल तक आवेदन होंगे जमा
शिक्षा विभाग ने राजकीय माडल संस्कृति स्कूलों में दाखिला के लिए शेड्यूल जारी किया हुआ है। जिसके तहत 25 अप्रैल तक आवेदन जमा होंगे। इसके बाद स्कूलों में 26 अप्रैल को ड्रा की तिथि निर्धारित की हुई है। इसके बाद एक मई को प्रतीक्षा सूची जारी कर दाखिला किया जाएगा। स्कूलों में सीटें खाली रहने की अवस्था में दाखिले का दूसरा दौर का दो मई से आरंभ किया जाएगा।
स्कूलों में ये निर्धारित की है फीस
विषय राशि कक्षा
एक मुश्त दाखिला राशि 500 पहली से पांचवीं कक्षा
एक मुश्त दाखिला राशि 1000 छठी से बारहवीं कक्षा
मासिक फीस 200 पहली से तीसरी कक्षा
मासिक फीस 250 चौथी से पांचवीं कक्षा
मासिक फीस 300 छठी से आठवीं कक्षा
मासिक फीस 400 नौवीं से 10वीं कक्षा
मासिक फीस 500 11वीं व 12वीं कक्षा
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।