सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा के आईंक्यूएसी सेल के तत्वाधान में एक दिवसीय मेडिकल कैम्प (Free Medical Camp) का आयोजन किया गया । कैम्प में शाह सतनाम जी सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने शिरकत की इस कैम्प में मुख्यत: छात्रों के सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ साथ आंखों और दाँतो की भी जांच की गई ।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दिलावर ने बताया के इस कैम्प में सामान्य स्वास्थ्य की जांच के लिए सीनियर डॉक्टर संदीप भादू पहुँचे है जबकि आंखों और दाँतो की जांच के लिए डॉक्टर ज्योति और डॉक्टर शिम्पा शिरकत कर रहे है
कॉलेज के 200 से भी ज्यादा बच्चों ने मेडिकल कैम्प (Free Medical Camp) में अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई व कॉलेज स्टाफ ने भी अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। कैम्प में डॉक्टर्स ने बहुत अच्छे से जाँच करते हुए छात्रों को संभावित बीमारियों के बारे में जानकारी भी दी छात्र किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त ना हो चेकअप के बाद डॉक्टर संदीप ने छात्रों के समूह को शरीर मे खून के बहाव व अचानक से हृदय आघात आने के कारण और लक्षणों के बारे में बताया तथा डॉक्टर शिम्पा और ज्योति ने अपने दांतों व आँखों के ख्याल रखने के टिप्स बताए ।
अंत मे सभी छात्रों और प्राध्यापकों को डॉक्टर मोनिका ने सम्बोधित किया और अपने व्यख्यान में हॉस्पिटल में उपलब्ध नई नई मशीन और तकनीकी से अवगत करवाया और छात्रों को नए जमाने मे मोबाइल के बढ़ते ईस्तमाल के दौर में आंखों को सुरक्षित रखने के तरीके बताए । इस मौके पर हॉस्पिटल की मेडिकल (Free Medical Camp) टीम से बहादुर सिंह विशेष कुमार और भजनलाल भी मौजूद रहे ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।