सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान जिला उपायुक्त के विशेष उड़नदस्तें (Flying Squad) ने परीक्षा केंद्र में दो परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा। जिस पर दोनों पर यूएमसी बना दी। परीक्षा को लेकर बोर्ड चेयरमैन के विशेष उड़नदस्ते, बोर्ड प्रश्नपत्र उड़नदस्ते व जिला शिक्षा अधिकारी के उड़नदस्तें ने समय समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिला उपायुक्त के उड़नदस्तें (Flying Squad) में नाथूसरी कलां स्कूल के प्रधानाचार्य सतवीर सिंह, अध्यापिका गगनदीप कौर, संजीव कुमार की टीम ने जयभारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र में उड़नदस्तें को देखकर दो परीक्षार्थी ने नकल की पर्ची छुपाने की कोशिश की। इस पर उड़नदस्तें की नजर पड़ गई। जब तलाशी ली गई तो छात्र फोटोस्टेट की जिरोक्स कापी से नकल कर रहा था। वहीं छात्रा अपने हाथ लिखी प्रश्नों के उत्तर की पर्ची से नकल कर रही थी। इस पर टीम ने दोनों छात्रों पर यूएमसी बना दी।
फिर भी खुली है फोटो स्टेट की दुकानें
बोर्ड की परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू होने के बावजूद परीक्षा केंद्रों के बाहर फोटोस्टेट की दुकानें भी खुली रहती है। वहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास अभिभावकों की भीड़ लगी रहती है। इसके बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि धारा 144 होने पर किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर खड़े रहने की इजाजत नहीं है।
बारहवीं कक्षा के 17161 विद्यार्थी दे रहे हैं परीक्षा
बोर्ड की जिले में 42 हजार 400 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। बोर्ड की बारहवीं कक्षा के 17161 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिनमें 14369 विद्यार्थी नियमित व 2792 विद्यार्थी ओपन बोर्ड से परीक्षा दे रहे हैं। वहीं दसवीं कक्षा के 21651 विद्यार्थी नियमित व 3588 विद्यार्थी ओपन बोर्ड से परीक्षा दे रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।