हिमाचल से तस्करी करके लाए थे नशे का सामान
-
सीआईए ने ललित खेड़ा के पास दबोचा
जीन्द। जींद में सीआईए स्टाफ ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 किलो 400 ग्राम चरस (Charas) को बरामद की है। दोनों व्यक्ति हिमाचल प्रदेश से चरस तस्करी कर सप्लाई के लिए लाए हैं, लेकिन पुलिस ने गांव ललित खेड़ा के निकट उन्हें दबोच लिया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जींद सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव ललित खेड़ा के निकट कार सवार दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशे की खेप को लेकर खड़े हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से 17 किलो 400 ग्राम चरस (Charas) बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों की पहचान गांव गढवाल सोनीपत निवासी प्रदीप उर्फ टिंकू और पवन उर्फ पौना के रूप में हुई।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों चरस (Charas) को हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लाए थे। बरामद चरस की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस उनसे ये जानने का प्रयास कर रही है कि सप्लाई किससे लेकर आए और आगे इस कहां देना था। सदर थाना पुलिस ने पकडे गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।