चीन में कोरोना के 1,318 नये केस मिले

Coronavirus in China

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,318 नये मामले सामने आए हैं। आयोग ने बताया कि शनिवार को रिपोर्ट किए गए स्थानीय पुष्ट मामलों में से शंघाई में 1,006, जिलिन में 242, झेजियांग में 16, ग्वांगडोंग में 10 और बीजिंग में तीन मामले सामने आए है। शेष मामले 12 अन्य प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में रिपोर्ट किए गए हैं। इसके आलवा 33 नये मामले बाहर से आए लोगों के हैं। आयोग ने बताया कि देश में 25,111 नये बिना लक्षण वाले मामले भी सामने आए है जिनमें 25,037 स्थानीय और 74 बाहर से आए लोगों के मामले हैं। शंघाई में 23,937 और जिलिन में 755 बिना लक्षण वाले मामलों की रिपोर्ट है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।