श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पदमपुर मार्ग पर स्थित खालसानगर (Khalsa Nagar Shootout) में 25 मार्च की शाम को जीप में सवार युवक समीर बिश्नोई (23) निवासी पुरानी आबादी पर फायरिंग करके फरार हो जाने वाले मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए 3-4 पुलिस दल दो-तीन दिन से लगातार इनके संभावित छिपने के ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं। अभी सफलता नहीं मिली। अलबत्ता पुलिस ने वारदात में शामिल सभी युवकों की पहचान कर ली है।
कोतवाली के प्रभारी सीआई विश्वजीतसिंह ने आज बताया कि फायरिंग करने वालों में पुरानी आबादी निवासी विक्रम उर्फ विक्की चौहान, आकाश राजपूत तथा मुकेश नायक शामिल हैं। मुकेश नायक हत्या के प्रयास के एक मामले में घटना से 10 दिन पहले ही जमानत हो जाने पर जेल से छूट कर आया है।विक्की चौहान पर भी कत्ल के प्रयास का एक मामला पहले से दर्द होने की जानकारी सामने आई है।
आकाश का अभी पुलिस रिकॉर्ड सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि घायल हुए युवक समीर बिश्नोई और इन युवकों में कुछ समय से किसी बात को लेकर खींचतान चल रही थी। पूर्व में इनमें मारपीट के परस्पर मामले भी पुरानी आबादी थाना में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि 2-3 पुलिस दल नामजद किए गए इन आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास कर रहे हैं।
इस बीच सूत्रों ने बताया कि पुलिस दलों ने संभावित छिपने के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।यह पुलिस दल आज खाली हाथ लौट आए लेकिन अपने मुखबिरों के जरिए पुलिस को इन बदमाशों के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि इन बदमाशों के पकड़े जाने पर समीर पर कातिलाना हमले किए जाने की वजह का पता चल पाएगा। अभी तक समीर बिश्नोई खुद खुलकर अपने पर हुए हमले के कारण के बारे में नहीं बता रहा था। समीर बिश्नोई ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कुछ दिन पहले उसने फेसबुक पर जीप खरीदने का मैसेज डाला था।
इस पर उसे 25 मार्च की शाम को जीप देखने आने के लिए खालसानगर बुलाया गया।जब वह खालसा नगर में सुखमणी पार्क के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उस पर तीन-चार फायर कर दिए। याद रहे कि गोलियां लगने से गंभीर घायल अवस्था में समीर बिश्नोई अपनी फौजी मॉडल जीप भगाकर पदमपुर मार्ग पर बिश्नोई मंदिर के पास तक ले आया। यहां सड़क निर्माणाधीन होने के कारण जीप फंस गई।
उसे लहूलुहान हालत में देखकर लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया।पुलिस को उसकी जीप में एक देसी कट्टा और कारतूस भी मिला थाना। प्रभारी ने कहा कि अभी तक की जांच में पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ पिस्तौल समीर का है या फायरिंग करने वालों का। इसकी जांच जारी है।
मोहित सैन की संलिप्तता की आशंका!
खालसानगर शूटआउट (Khalsa Nagar Shootout) में पुरानी आबादी के एक बदमाश मोहित सैन की संलिप्तता होने की आशंका जताई जा रही है।मोहित सेन पिछले वर्ष 31 जुलाई की रात लगभग 9 बजे नेहरू पार्क के नजदीक मुखर्जी नगर में भाटिया पेट्रोल पंप के संचालक मालिक संजय भाटिया की हत्या कर लगभग चार लाख का कहर लूट ले जाने की वारदात का मुख्य अभियुक्त है।पुलिस उसे 9 महीनों से तलाश कर रही है।
संजय भाटिया लूट एवं हत्याकांड में शामिल 5-6 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है,लेकिन मुख्य मुलजिम मोहित पकड़ में नहीं आ रहा।वही लूट के सारे रुपए लेकर फरार है। कोतवाल विश्वजीतसिंह ने बताया कि खालसानगर शूटआउट के दिन मोहित सैन कि इसी इलाके में मूवमेंट होने का पता चला है।
बताया जा रहा है कि 17 से 19 मार्च के दौरान होली के दिनों में मोहित सैन श्रीगंगानगर में ही था। पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। खालसानगर शूटआउट में उसकी संलिप्तता भी बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहित अब इस वारदात में भी वांछित हो गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।