रूहानी स्थापना माह। बड़ी संख्या में मौजूद साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों को गति देने का लिया संकल्प
- भीष्ण गर्मी के बावजूद विभिन्न ब्लॉकों से उमड़ी साध-संगत, छोटा पड़ा नामचर्चा पंडाल
गांधीधाम(सच कहूँ/विजय शर्मा)। सर्व धर्म संगम व पूरे विश्व में मानवता भलाई कार्यों में अग्रणीय डेरा सच्चा सौदा का स्थापना माह शनिवार को गुजरात राज्य के जिला कच्छ के गांधीधाम में उत्साह के साथ मनाया गया। सेक्टर-8 के पाटीदार भवन में आयोजित विशाल नामचर्चा में भीष्ण गर्मी के बावजूद उमड़ी साध-संगत इस बात का गवाह बनी कि आज भी उनका अपने सतगुरु जी पर दृढ विश्वास ज्यों का त्यों बरकार है।
नामचर्चा में उपस्थित डेरा श्रद्धालुओं ने हाथ खड़े कर एकजुटता के साथ ये संकल्प भी दोहराया कि वे पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 138 मानवता भलाई कार्यों को और गति देंगे ताकि हर जरूरतमंद को सहायता मिल सके। इससे पूर्व नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास मनसुख इन्सां ने इलाही नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर किया। जिसके बाद नामचर्चा में पहुंच कविराज भाइयों ने जिसे नाम मिला सब कुछ है मिला, जिसे नाम न मिला उसे कुछ न मिला…, तेरा दर छोड़ कर सतगुरु ये दीवाने कहां जाए…,प्रेम तेरा प्यारे सतगुरु हमें न मिल गया होता…, सतगुरु बिन कुछ समझ न पाते, पाखंड से कभी निकल न पाते… इत्यादि भजन पवित्र ग्रंथ से गाकर रामनाम का गुणगान किया।
10 जरूरतमंदों को राशन, 10 बच्चों को स्टेशनरी, 50 पानी के सकोरे रखें
मानवता भलाई कार्यों को लगातार गति दे रही गुजरात की साध-संगत ने एक बार फिर शनिवार को गांधीधाम में आयोजित नामचर्चा के दौरान जरूरतमंदों की सहायता कर डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना माह बनाया।
डेरा श्रद्धालुओं द्वारा इस मौके पर फूड बैंक से 10 परिवारों को राशन किट, 10 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरण व पक्षी उद्धार मुहिम के तहत भीष्ण गर्मी में बेजुबान परिंदों की प्यास बुझाने के लिए पेड़ों व घरों की छतों पर पानी के सकोरे रखे।
नामचर्चा में ब्लॉक के जिम्मेवारों द्वारा डेरा अनुयायियों से और अधिक गति से समाज में मानवता भलाई कार्य करने का आह्वान किया गया।
पूजनीय साईं ने लोगों को रामनाम से जोड़कर बजाया इंसानियत का डंका: मनसुख
भंगीदास मनसुख इन्सां ने बताया कि 29 अप्रैल 1948 को पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने की थी। पूजनीय साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने नामदान देकर लोगों को रामनाम से जोड़ा और मानवता व इंसानियत की शिक्षा देकर सच की राह दिखाई। उन्होंने बताया कि आज डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पूरे विश्व में 138 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं। जिसमें रक्तदान, शरीरदान, गुर्दादान, पौधारोपण, गरीबों को मकान बनाकर देना, कन्याओं की शादी करवाना, राशन वितरण, नेत्रदान, लोगों का नशा छुड़वाना, आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का इलाज करवाना सहित अन्य कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के नाम मानवता भलाई कार्यों में अनगिनत विश्व रिकॉर्ड भी कायम हैं और ये सब पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं की बदौलत संभव हो पाया है।
आमजन से की पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की अपील
गांधीधाम में आयोजित नामचर्चा के दौरान डेरा अनुयायियों ने भीष्ण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे रखे। इस दौरान डेरा अनुयायियों ने आमजन से भी इस गर्मी में अपने घरों की छत व पेड़ों पर पानी के परिंडे रखने की अपील। डेरा अनुयायियों ने कहा कि ये पक्षी बोल नहीं सकते हैं लेकिन हमें इनकी पीड़ा महसूस करनी होगी। इसलिए सभी इस मुहिम में आगे आए और अपना पूरा सहयोग दें। नामचर्चा में कर्म सिंह, वरूण इन्सां, प्रवीन इन्सां, अशोक, रिकूं इन्सां, रशमी, रमिला, जानवी, दकशा, पम्मी इन्सां, लिली इन्सां सहित अन्य डेरा अनुयायी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।