मां-बाप से अलग घर में रहता था, पत्नी से भी चल रहा था विवाद
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। यहां एक कलयुगी बेटे ने हैवानियत की उस समय सारी हदें पार कर दी, जब उसने अपनी माँ को बीच सड़क चाकूओं (Mother’s Brutal Murder) से गोद डाला। लोगों ने लहुलुहान माँ को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सारी घटना आसपास के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यहां शिवपुरी इलाके में रहने वाले रणवीर कुमार भंडारी रेलवे से चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त अपनी पत्नी वीणा के साथ रहते थे। उनका बेटा मनीष भंडारी दो साल पहले तक टीसीएस कंपनी में इंजीनियर की नौकरी करता था। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई। नौकरी छूटने के कारण वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। इसके अलावा उसका पिछले चार साल से पत्नी श्वेता के साथ भी विवाद चल रहा है। इस वजह से उसकी पत्नी बेटे कुश के साथ सेक्टर-81 स्थित की एक सोसायटी में अलग रह रही है।
मनीष भंडारी अलग मकान में रहता था। मनीष की माँ वीणा रोज खाना लेकर बेटे के पास जाती थी। रोजाना की तरह वीरवार रात को भी वीणा (66) मनीष को खाना देकर वापस घर लौट रही थी। इसी बीच मनीष स्कूटी पर सवार होकर माँ के पास पहुंचा और कुछ बात करने लगा। इसी दौरान वहां पर मनीष के पिता रणवीर कुमार भंडारी भी पहुंचे। उन्होंने वीणा भंडारी ने घर जाने को कहा। वे घर आ गए। इसी बीच कलयुगी बेटे मनीष ने अपनी माँ वीणा को सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद उस पर चाकूओं (Mother’s Brutal Murder) से वार कर दिया। गर्दन पर उसने कई वार किए।
गंभीर रूप से घायल वीणा भंडारी सड़क पर ही अचेत हो गई। शोर-शराबा सुनकर रणवीर भंडारी भी मौके पर पहुंचे और लहुलुहान पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पताल से उन्हें नागरिक अस्पताल भेजा गया, वहां पर डॉक्टर्स ने वीणा भंडारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर फरार हुए मनीष भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।