नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की दिशा एक और कदम बढ़ाते हुए 10 अप्रैल से सभी वयस्कों को कोविड टीके की प्रीकॉशंस खुराक लेने की अनुमति देने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल, रविवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड का तीसरा टीका ले सकेंगे। यह टीका दूसरा कोविड टीका लेने के नौ महीने के अंतराल पर लिया जा सकेगा।
मंत्रालय ने कहा कि कोविड का पहला टीका और दूसरा टीका तथा अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को तीसरा टीका पूर्व की भांति सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध होगा। सरकार ने कहा है कि देश में 15 वर्ष से अधिक आयु की 96 प्रतिशत आबादी को कोविड का कम से कम एक टीका लगा चुका है। इसके अलावा इसी वर्ग में 83 प्रतिशत आबादी को कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।
देश में कोरोना के 1,109 नये मामले
देश में कोरोना वायरस महामारी के नये मामलों के उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान एक हजार 109 नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 30 लाख 33 हजार 67 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 185 करोड़ 38 लाख 88 हजार 663 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 109 नये मरीज सामने आये हैं। देश में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या 11 हजार 492 है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत हो गयी है।
इसी अवधि में एक हजार 213 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख दो लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 53 हजार 582 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 79 करोड़ 29 लाख 63 हजार 033 कोविड परीक्षण किए हैं। वहीं इस दौरान देश में 43 मरीजों की मौत होने से इस जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 521573 हो गयी है। इस समय कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.21 प्रतिशत है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।