लीगल साइट पर लगेंगे बोर्ड, ड्रोन से रखेंगे नजर: मंत्री हरजोत
-
कहां से कितनी रेत निकली, साल में चार बार पता लगाया जाएगा
चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब से रेत माफिया (Sand Mafia) को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्री और अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग की। इसमें मुख्यमंत्री मान ने कहा कि रेत माफिया को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। ठेकेदारों को कह दिया गया है कि वह रेत की सप्लाई सुचारु रखें, ताकि लोगों को कंस्ट्रक्शन के लिए रेत की कमी न हो। इसके अलावा मंत्री हरजोत बैंस को हर रेत खनन साइट की मॉनिटरिंग के लिए कह दिया गया है।
मीटिंग के बाद माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम नई तकनीक लेकर आ रहे हैं। इसमें रेत खनन पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी। हर रेत खनन साइट पर बोर्ड लगाए जाएंगे कि यह लीगल साइट है। हर रेत खनन साइट पर सीसीटीवी कैमरा लगेंगे। जिसे सेंट्रल कंट्रोल रूम से मॉनीटर किया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण को बचाने के लिए सभी रेत (Sand Mafia) खनन साइटों की ड्रोन मैपिंग करवाई जाएगी। जिसके जरिए साल में चार बार पता चलेगा कि साइट से कितनी रेत निकाली गई है, ताकि तय मात्रा से ज्यादा रेत न निकाली जा सके। अगर कहीं से ज्यादा निकाली जा चुकी है तो फिर कोई दूसरी साइट ढूंढी जाएगी।
छह महीने में नई पॉलिसी लाएगी मान सरकार
पंजाब के माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि सरकार आगामी छह महीने में माइनिंग पॉलिसी लेकर आ रही है। इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों व एसएसपी को हिदायत दी जा चुकी है। उन्हें लिखित में कहा गया है कि कहीं भी अवैध रेत (Sand Mafia) खनन नहीं होना चाहिए। उन्होंने अफसरों को कहा कि वैध साइट पर निशानदेही कर झंडे लगा दिए जाएं ताकि उनकी पहचान स्पष्ट हो सके। उन्होंने सभी रेत खड्?डों का डिमार्केशन करने को कहा ताकि कोई उससे ज्यादा का खनन न कर सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।