सुनाम उधम सिंह वाला(सच कहूँ/कर्म थिंद)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं। मानवता भलाई कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डेरा श्रद्धालुओं ने बुधवार को एक दिमागी तौर से परेशान व्यक्ति को उसके परिजनों के साथ मिलाकर एक सराहनीय कार्य किया है। जानकारी देते हुए सुनाम ब्लॉक के पंद्रह मैंबर जिम्मेदार जसपाल सिंह इन्सां ने बताया कि उनके साथी प्रेमी हरविन्दर बब्बी इन्सां को हरेड़ी रोड संगरुर से एक मन्दबुद्धि व्यक्ति मिला। जब उसके साथ बातचीत की तो उसने अपना नाम सोनू बांसल पुत्र मेघराज बांसल निवासी कैथल बताया जिसकी उम्र 25-26 साल के करीब है।
जसपाल इन्सां ने बताया कि उन्होंने जिम्मेवार भाईयों को साथ लेकर पहले उसे नामचर्चा घर में लेकर गए जहां उसकी सेवा-संभाल की। जिस उपरांत उक्त लड़के परिवार के साथ संपर्क करने के लिए कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों के साथ बातचीत की। परिवार के साथ संपर्क करके कैथल ब्लॉक के पंद्रह मैंबर अनिल इन्सां और कपिल इन्सां शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के मैंबर और उसके परिवार में से उसके पिता मेघराज बांसल और उसकी माता उक्त नौजवान को लेने नामचर्चा घर में पहुँचे। बता दें कि सुनाम ब्लॉक के जिम्मेदार अपने परिवारों से बिछड़े अब तक 20 व्यक्तियों को उनके परिवारों के साथ मिला चुके हैं।
डेरा श्रद्धालू सजदा करने के काबिल : परिजन
उक्त नौजवान के माता-पिता ने कहा कि उनका लड़का दिमागी तौर पर बीमार है और पिछले कई दिनों से घर से चला गया था। उन्होंने उसकी बहुत खोज की परंतु उन्हें कहीं नहीं मिला। उन्होंने डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते कहा कि यदि डेरा श्रद्धालू उसे यहाँ लाकर सेवा-संभाल न करते तो पता नहीं उनका बच्चा कहां ठोकरें खाता फिरता रहता और उन्हें शायद कभी न ही मिलता। उन्होंने कहा कि वह डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। नौजवान के माता पिता ने कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जो इन्हें ऐसी सच्ची शिक्षाएं देते है।
वह डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों और पूज्य गुरुजी का बार-बार सजदा करते हैं जिन्होंने उनके पुत्र को मिलवाकर उन पर बहुत बड़ा अहसान किया है। इस मौके पर 25 मैंबर अमरिन्दर बब्बी इन्सां, 15 मैंबर सेवक इन्सां, 15 मैंबर राजू इन्सां, रणधीर इन्सां धीरा, काला इन्सां, प्रदीप इन्सां, सेवक इन्सां, गोलू इन्सां आदि सेवादार उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।