नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जिस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोत्तरी हो रही है उस लिहाज से आने वाला समय इलैक्ट्रिक कार, दो पहिया वाहन का है। अभी हाल ही में लोकसभा में नीतिन गड़करी हाइड्रो से चलने वाली कार से आए थे। केन्द्र सरकार इसी को ध्यान में रखते हुए इलैक्टिक वाहनों (Tata’s Curve EV) व अन्य संसाधनों पर तेजी से काम कर रही है।
उधर टाटा मोटर्स (Tata’s Curve EV) ने भारत में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व ईवी से पर्दा हटा लिया है। दिखने में इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट बहुत खूबसूरत है और केबिन के मामले में भी ईवी को शानदार बनाया गया है। नई इलेक्ट्रिक कार कूपे स्टाइल पर बनाई गई है और मौजूदा एसयूवी लाइनअप की ये सबसे महंगी कार बनने वाली है। ये बताने की जरूरत नहीं है कि टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को हाल-फिलहाल में ग्राहक कितना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में इस नई इलेक्ट्रिक कार के साथ टाटा मार्केट के माहौल को और ज्यादा गर्म कर सकती है।
मिलेगी 500 किमी तक रेंज!
इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार दूसरी पीढ़ी के इस आर्किटैक्चर में कार 400-500 किमी तक रेंज देती है और इसमें लगी बैटरी को तेजी से और कम बिजली में चार्ज किया जा सकेगा। ये कार एसी और डीसी दोनों चार्जिंग पॉइंट से चार्ज की जा सकेगी। टाटा कर्व एक मिडसाइज रवश् है और जिसके ठीक नीचे की जगह नैक्सॉन एसयूवी घेरेगी। टाटा (Tata’s Curve EV) का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक कार के साथ नई तकनीक वाला पावरट्रेन दिया जाएगा, जो काफी दमदार भी होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।