फट्टे पर प्रश्नों को लिखकर लाए थे विद्यार्थी, प्रश्नपत्र उड़नदस्ता की टीम ने पकड़े

flying squad team sachkahoon

चारों परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका को फट्टे के साथ किया सील, सुपरवाइजर को भी ड्यूटी से किया रिलीव

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का हिंदी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले। जिनमें से चार फट्टे पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर आए लाए थे। इसी के साथ एक पर्ची से नकल करते पकड़े जाने पर यूएमसी का केस बना दिया। बोर्ड प्रश्नपत्र के उड़नदस्ते (Flying Squad Team) ने ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजर को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गठित प्रश्नपत्र उड़नदस्ता की टीम में मुकेश कुमार, नरेश कुमार व कुलदीप सिंह ने गांव ममेरा कलां के राजकीय स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि एक परीक्षार्थी पर्ची से नकल कर रहा है। इसी के साथ उन्होंने परीक्षा केंद्र में गहनता से जांच कि तो पता चला कि चार परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय के प्रश्नों के उत्तर फट्टे पर लिखे हुए हैं। जो देखकर अपनी उत्तरपुस्तिका में भी लिख रहे हैं। इस पर बोर्ड की उड़नदस्ता टीम ने चार परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका के साथ फट्टे को सील कर दिया।

परीक्षा केंद्र का सुपरवाइजर रिलीव

परीक्षा केंद्र में बोर्ड की परीक्षा को लेकर गहनता से परीक्षा केंद्र में नकल रोकने के लिए जांच करें। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई हुई है। परीक्षा केंद्र में तैनात सुपरवाइजर ने गहनता से जांच नहीं की। इस पर बोर्ड के उड़नदस्ते (Flying Squad Team) ने तुरंत प्रभाव से सुपरवाइजर को रिलीव कर दिया। अब उनके स्थान पर दूसरे सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई जाएगी।

बाइक राइडर्स ने परीक्षा केंद्र के बाहर से लोगों को खदेड़ा

बोर्ड की परीक्षा को लेकर पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गये हैं। इसी के साथ परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस की टीमें भी दौरा कर रही है। बुधवार को राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, राजकीय स्कूल खैरपुर, राजकीय कन्या स्कूल बेगू रोड व आरकेपी स्कूल का बाइक राइडर ने दौरा किया। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े लोगों को खदेड़ दिया गया। बोर्ड की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू की हुई है। इसके बावजूद परीक्षा में धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान अभिभावक परिसर में बैठे रहते हैं। इसी के साथ परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकान खुली रहती है।

बोर्ड की परीक्षा एक नजर में

  • परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं 85
  • दसवीं व बारहवीं कक्षा क 42 हजार 400 परीक्षार्थी
  • दसवीं कक्षा में नियमित 21 हजार 651 परीक्षार्थी
  • दसवीं कक्षा के ओपन बोर्ड के 3588 परीक्षार्थी
  • बारहवीं कक्षा में नियमित 14 हजार 369 परीक्षार्थी
  • बारहवीं कक्षा के ओपन बोर्ड के 2792 परीक्षार्थी
  • बोर्ड की परीक्षा संपन्न होगी 27 अप्रैल

बोर्ड की दसवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा हुई। गांव ममेरा कलां परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी फट्टे पर घर से प्रश्नों के उत्तर लिखकर लाए हुए थे। इसके बाद परीक्षा केंद्र में देखकर उत्तरपुस्तिका पर लिख रहे थे। बोर्ड की प्रश्नपत्र उड?दस्ता की टीम ने पकड़ लिया। इसी के साथ एक परीक्षार्थी पर्ची से नकल करते हुए मिला। इस पर यूएमसी का केस बना दिया। वहीं केंद्र के सुपरवाइजर को रिलीव कर दिया गया।

साहब राम पारिक, इंचार्ज सरसा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।