वार्ड नंबर 13 में इलाज के लिए भर्ती थी मोनिका
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पीजीआई के वार्ड नंबर 13 में इलाज के लिए भर्ती की गई महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका (Body Found Hanging) मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप स परेशान चल रही थी, जिसे ईलाज के लिए पीजीआई के मनोरोग विभाग में भर्ती कराया गया गया था। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आर्य नगर निवासी मोनिका का शव पीजीआई के वार्ड नंबर 13 में बने बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब अन्य मरीज बाथरूम में गए तो देखा कि मोनिका फंदे पर लटकी हुई है। मरीजों ने यह देख शोर मचा दिया और काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
मृतका के परिजनों ने बताया कि मोनिका पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और उसे ईलाज के लिए पीजीआई के वार्ड 13 में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा कि महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Body Found Hanging) की है या नहीं। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।