संपर्क फाउंडेशन हरियाणा के 4350 प्राइमरी सरकारी स्कूलों में लगा रहा एसटीवी बाक्स
- टीवी पर देखकर पढ़ाने में मिलेगी मदद
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरकारी स्कूलों में डिजिटलाइजेशन करने की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है। इसी को लेकर शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूलों में संपर्क फाउंडेशन के माध्यम से पांच शैक्षिक नवाचारों की मदद से स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में फाउंडेशन ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के 4350 प्राइमरी स्कूलों में संपर्क टीवी बाक्स लगाये जा रहे है। बाक्स टीवी से जोड़कर संपर्क स्मार्ट शाला की विषय वस्तु को टीवी पर देखकर पढ़ाने में विद्यार्थियों को मदद मिलेगी।
सरसा जिला में फाउंडेशन द्वारा 160 एसटीवी बाक्स भेजे गए है। इनमें सरसा व रानियां खंड के 30-30 स्कूल शामिल है। जबकि बड़ागुढां, डबवाली, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा व ओढां ब्लॉक में 20-20 बाक्स भेजे गये हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर संपर्क फाउंडेशन द्वारा भिजवाए जा रहे संपर्क टीवी बॉक्स की रिसिविंग और स्टोर करने के बारे में निर्देश जारी किये गये है। सभी जिलों में उपरोक्त एसटीवी बॉक्स पहुंचना शुरू हो गए है। अब संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से बॉक्स में कंटेट अपलोड करवाकर स्कूलों में भेजे जाएंगे।
किस जिले में आये कितने बॉक्स
संपर्क फाउंडेशन द्वारा राज्य में 4350 एसटीवी बॉक्स भिजवाए गए है। इनमें अंबाला में 328, भिवानी में 202, चरखीदादरी में 144, फरीदाबाद में 237, फतेहाबाद में 310, गुरुग्राम में 363, हिसार में 113, झज्जर में 198, जींद में 79, कैथल में 223, करनाल में 152, कुरुक्षेत्र में 170, महेन्द्रगढ़ में 331, नुहं में 72, पलवल में 209, पंचकूला में 273, पानीपत में 141, रेवाड़ी में 73, रोहतक में 212, सरसा में 160, सोनीपत में 65 व यमुनानगर में 295 बॉक्स भेजे गए है।
प्राइमरी स्कूलों में संपर्क फाउंडेशन के माध्यम से पांच शैक्षिक नवाचारों की मदद से स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव लाया जाएगा। जिसको लेकर फाउंडेशन ने प्रदेश के 4350 प्राइमरी स्कूलों में संपर्क टीवी बॉक्स भेजे जा रहे है।
– संजय मोंगा, नोडल अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।