मॉडल संस्कृति विद्यालयों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी पढ़ेंगे बच्चे

Model Culture Schools sachkahoon

दाखिला प्रक्रिया शुरू, 25 अप्रैल तक किए जा सकते हैं आवेदन

  • पहले ड्रा के तहत 1 मई तक होंगे दाखिले

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। मंगलवार से राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों (Model Culture Schools) में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आगामी 25 अप्रैल तक जिले के 93 मॉडल संस्कृति विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन किया जा सकता है। पहले ड्रा के तहत एक मई तक दाखिले होंगे।

दाखिले के लिए मॉडल संस्कृति विद्यालय (Model Culture Schools) से निशुल्क आवेदन फार्म लेकर 25 अप्रैल तक जरूरी दस्तावेज के साथ जमा कराना होगा। 26 अप्रैल को पहला ड्रा निकाला जाएगा और 1 मई तक प्रतीक्षा सूची आधार पर दाखिला होंगे। पहले ड्रा के बाद भी सीटें खाली बची हैं तो 2 मई को दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू करके दाखिले दिए जाएंगे। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में निजी स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। विद्यालयों में दाखिला व मासिक फीस भी देनी होगी। मॉडल संस्कृति बनाए विद्यालयों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी की पढ़ाई कराई जाएगी।

कई नियमों का करना होगा पालन

मॉडल संस्कृति विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन बैठाए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की आय 1.80 लाख रुपये हैं, उनके लिए सेक्शन में 6 सीट आरक्षित, 2.40 लाख आय वाले विद्यार्थियों के लिए 3 सीट, अनुसूचित जाति के लिए 3 सीट, बीसीए के लिए 3 सीट, बीसीबी के लिए 1 सीट और अनाथ, दिव्यांग व एचआईवी ग्रस्त विद्यार्थियों के लिए 2 सीट आरक्षित की गई हैं। पहली से पांचवीं कक्षा तक 500 रुपये और छठी से 12वीं कक्षा तक 1000 रुपये दाखिला राशि एकमुश्त देनी होगी। पहली से तीसरी तक 200 रुपये, चौथी और पांचवीं कक्षा तक 250 रुपये, छठी से आठवीं कक्षा 300 रुपये, 9वीं और 10वीं कक्षा तक 400 रुपये और 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए 500 रुपये मासिक फीस जमा करानी होगी।

विद्यालय में एक बार लेना होगा दाखिला

हरियाणा सरकार ने बीते वर्ष हरियाणा के 1418 सरकारी विद्यालय को मॉडल संस्कृति में तब्दील किया गया है। सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद इन विद्यालयों की अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई भी शुरू कराई गई है। मॉडल संस्कृति स्कूलों में पंजीकरण केवल एक बार लिया जाना है। कक्षा अनुसार विद्यालय विकास निधि के रूप में फीस ली जाएगी। दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म प्रमाणपत्र और रिहायशी प्रमाणपत्र जरूरी है। सभी मॉडल संस्कृति विद्यालय अपनी प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर विद्यालय में सुविधा के अनुसार सीटों का निर्धारण करेगी। उपलब्ध सीटों पर ही दाखिला किया जाएगा।

क्या कहते हैं विद्यालय मुखिया व अधिकारी

यहां रोशनपुरा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति (Model Culture Schools) प्राथमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनीता देवी का कहना है कि पहली कक्षा में दाखिला के लिए बच्चों के अभिभावक आवेदन फार्म लेकर जा रहे हैं, जिनको जरुरी दस्तावेज के साथ जमा कराया जाएगा। नियमों को पूरा करने वाले बच्चों को ही दाखिला मिल सकेगा।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशिबाला अहलावत के मुताबिक मॉडल संस्कृति विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया को लेकर संबंधित मुख्याध्यापकों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए हैं। मंगलवार से दाखिला के आवेदन फार्म अभिभावकों को देना शुरू किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।