भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले (Fraud Case) में भिवानी पुलिस ने आरोपी फर्म मालिक को गुजरात के गांधी नगर से गिरफ्तार किया। भिवानी निवासी कुलजीत सिंह ने थाना सिविल लाईन पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कि गांव कोंट में वह अपनी जमीन पर कोल्ड स्टोरेज प्लांट लगाना चाहता है। इस कार्य के लिए उन्होंने सौम्या इंटरप्राइजेज के मालिक व अकाउंटेंट प्रदुम से संपर्क किया था।
कुलजीत सिंह ने वर्ष 2019 में प्रदुम के खाते में 20 लाख रुपए डलवाए थे। आरोपित के द्वारा शिकायतकर्ता का कार्य नहीं करवाया गया और पैसे भी वापिस नहीं दिए। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिविल लाईन भिवानी में पंजीबद्ध किया था।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाईन भिवानी के उप निरीक्षक सुमित ने अपने टीम के साथ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले (Fraud Case) में सौम्या इंटरप्राइजेज के मालिक प्रद्युमन पुत्र उदय जयानंद को गांधीनगर गुजरात से गिरफ्तार कर लिया हे। आरोपी को कोर्ट में कर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जांच इकाई के द्वारा आरोपी से 10 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।