— हुड्डा ने दिखाई पंजाब को आँखें, हरियाणा के हितों पर नही सहेंगे जोर जबरदस्ती
— विधानसभा में सरकार के प्रस्ताव पर बोले नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र हुड्डा
अश्वनी चावला
चंडीगढ़। पंजाब हरियाणा का धक्के से बिग ब्रदर बनने की कोशिश ना करें, सम्मानजनक तरीके से बड़ा भाई बना रहे तो ठीक रहेगा अन्यथा कार्रवाई करनी तो हरियाणा को भी आती है। हरियाणा के लोगों के हितों के साथ किसी भी तरह समझौता नहीं होगा। पंजाब सरकार विधानसभा में गलत प्रस्ताव पारित करते हुए दोनों राज्यों के भाई चारों को बिगाड़ने की कोशिश करने में लगी हुई है। यह चेतावनी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव पर बोलते हुए पंजाब को दी है।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बड़े भाई की परिभाषा कई तरह की होती है, एक बड़ा भाई सम्मानजनक तरीके से छोटे भाई को साथ में लेकर चलता है तो दूसरा आँखें दिखाने का काम करता है, इसलिए पंजाब बिग ब्रदर बनने की कोशिश ना करें उन्हें बिग ब्रदर नहीं माना जाएगा।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ को लेकर तो किसी भी तरह का विवाद होना ही नहीं चाहिए, क्योंकि यह हरियाणा का था और हरियाणा का ही रहेगा। जहां तक बात रही पानी की तो हरियाणा के हिस्से का पानी पंजाब पिछले कई दशकों से रोक कर चल रहा है, जबकि उच्च अदालतों में हरियाणा के पक्ष में फैसला तक आ चुका है।
1965 में जब रावी व्यास के पानी को लेकर कमेटी गठित हुई थी तो हरियाणा के में पक्ष में फैसला किया गया था और हरियाणा को ज्यादा पानी दिया गया था, परंतु उन फैसलों के अनुसार आज भी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं दिया जा रहा है। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऐसे ही हांसी-बुटाना नहर में पंजाब पानी छोड़ने नहीं दे रहा है, वह बिग ब्रदर जैसा बर्ताव कर रहा है, जो कि बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
विपक्ष भाजपा सरकार के साथ, जहां कहेंगे वहीं लड़ेंगे लड़ाई
भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में भाषण देते हुए ऐलान किया कि चंडीगढ़ से लेकर एसवाईएल व प्रदेश हित के अन्य मुद्दों पर विपक्ष पूरी तरह से हरियाणा सरकार के साथ खड़ा है। हरियाणा सरकार जहां पर कहेगी वही पर विपक्ष उनके साथ खड़ा होकर लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है।
चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी लगे एडमिनिस्ट्रेटर
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा का भी है तो ऐसे में सिर्फ पंजाब का गवर्नर ही चंडीगढ़ का एडमिनिस्ट्रेटर क्यों लग रहा है। इस मामले पर केन्द्र के पास जाकर बातचीत करनी चाहिए और टर्न वॉइस हरियाणा, पंजाब का एक-एक साल एडमिनिस्ट्रेटर लगना चाहिए।
कल को पंजाब कहेगा शिमला हमें दे दो
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कल को तो पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके कहेगा कि शिमला भी हमें दे दो। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पंजाब सरकार को इस तरह की सुझाव कौन दे देता है, यह समझ में ही नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले शिमला भी पंजाब की राजधानी हुआ करती थी। सर्दियों में चंडीगढ़ और गर्मियों में शिमला में कार्य होता था। अब पंजाब प्रस्ताव पारित कर देगा कि शिमला उनकी राजधानी रही है तो शिमला उन्हें दे दो, ऐसा नहीं होता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।