ऑर्गेनिक खाद के लिए बनाए गए ईंटों के चेंबर का भी नहीं हो रहा उपयोग
सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। शहर के बीचोबीच लाखों रुपयों से बने चौधरी देवीलाल पार्क (Chaudhary Devi Lal Park) की दशा बद से बदहाल होती जा रही है। लेकिन फिर भी नगरपालिका प्रशासन इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के पुराने जोहड़ पर बनाये गये पार्क से जहां पहले शहरवासियों में खुशी का माहौल देखा गया था। वही पर अब पार्क की हालात बदहाल होने से लोगों में उदासीनता दिख रही है। शहरवासियों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग ने इस ओर ध्यान ही नहीं देना था तो सरकार के लाखों रुपये खर्च क्यों करवाए। लोगों का कहना है कि पार्क की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए संबंधित विभाग को यहां माली व अन्य व्यवस्था करनी चाहिए।
पार्क (Chaudhary Devi Lal Park) में पीने के पानी का प्रबंध किया गया था व कसरत करने के लिए ओपन जिम बनाई गई थी। दो साल में ही जिम की हालात भी खस्ता हो गई है। एडवोकेट जगतार सिंह रंधावा, राकेश बब्बर, नंबरदार रूप राम जयपाल, निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार, श्रवण कु मार का कहना है कि कोरोना कॉल में कु छ महीने पार्क बंद रहने के कारण भी उपकरण जल्दी टूटने लगे हैं। इससे उपकरणों की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान खड़ा हो जाता है। उन्होंने बताया कि ओपन जिम से जुड़ी समस्या की शिकायत आम लोगों द्वारा संबंधित अधिकारियों को की गई। लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
ऑर्गेनिक खाद के लिए बनाए ईंटों के चेंबर भी नही हो रहे उपयोग
नगर पालिका प्रशासन ने 6 माह पहले पार्क (Chaudhary Devi Lal Park) में ऑर्गेनिक खाद के लिए ईंटों के चेंबर बनाए गए थे। जो अब धीरे धीरे ढहने लगे हैं। इस पार्क में सुबह सवेरे व शाम को छोटे बच्चे व बुजुर्ग कुछ पल का सुकून प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन कहीं यह ईंटों के चेंबर उनके लिए आफत पैदा ना कर दे इसका डर हमेशा ही उनके सिर पर मंडराता रहता है।
नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल ने बताया कि ओपन जिम की जो भी मशीनरी कार्य नहीं कर रही है, उसको दुरुस्त करवाने का कार्य जल्द किया जाए जाएगा। इसके अतिरिक्त जो ऑर्गेनिक खाद के लिए ईंटों के चेंबर बनाए गए हैं उनको भी दुरुस्त करवा कर उनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।