सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोनीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूगदी में 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) की सौगात दी है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकास के लिए 4 चीजें जरूरी होती है। पानी, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन। उन्होंने कहा कि जब दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि गांवों में भी सड़कें बनाओ। अधिकारियों ने कहा कि गांवों में केवल प्रदेश की सरकार कर सकती है। उस समय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नाम दिया था। साढ़े 6 लाख गांव में तीन लाख से अधिक गांवों को सड़कों से जोड़ा गया था।
केन्द्रीय मंत्री की मुख्य बातें
- सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का विकास हो रहा है।
- हर क्षेत्र के लिए मनोहर सरकार ने बेहतर किया है।
- मैं किसानों को कहता हूं कि जमीन ना बेचो, सड़क बनने दो उसके बाद खुद अपनी जमीन को विकसित करो।
- हरियाणा में डबल इंजन की सरकार, जो सीएम कहेंगे वो सारा काम करेंगे।
- हरियाणा के रोड़ का 50 फीसदी ट्रैफिक कम करेंगे।
- सोनीपत को बस स्टैंड हम बनाकर देंगे।
- हरियाणा को पूरा ग्रीन बनाने पर काम करेंगे, सीवरेज के पानी को शुद्ध कर उससे हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अलग होता है, उससे गाड़ियां चलेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।