अधिक भाव मिलने पर किसान ने प्राइवेट एजेंसी को बेची फसल
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। खरीद शुरू होने के तीन दिन बाद गेहूं की फसल मंडी में आनी शुरू हो गई है। सोमवार को अनाज मंडी में प्रथम दिन करीब एक हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई। प्राइवेट एजेंसियों ने ही गेहूं की खरीद की। क्योंकि सरकारी रेट से गेहूं की अधिक बोली हुई। गेहूं की खरीद 2050 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से हुई। जबकि गेहूं का सरकारी रेट 2015 रुपये प्रति क्विंटल हैं। जिले में गेहूं की किसानों ने 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बिजाई की है। गेहूं की एक अप्रैल से सरकारी रेट पर मंडियों में खरीदने के लिए व्यवस्था की गई है। मगर पिछले तीन दिनों में कोई भी किसान गेहूं की उपज लेकर नहीं पहुंचा था।
सोमवार को एक हजार से अधिक क्विंटल गेहूं की हुई आवक
आने वाले दिनों में मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि किसानों ने खेतों में गेहूं कटाई के साथ साथ कंबाइन से फसल को निकलना शुरू कर दिया है। इससे मंडियों में ट्रैक्टर ट्रालियों के अंदर किसान गेहूं की उपज लेकर पहुंचने लगेंगे। सरसा अनाज मंडी में सबसे पहले गांव अरनियांवाली का किसान शेर सिंह गेहूं ट्रैक्टर ट्राली में लेकर पहुंचा। किसान शेर सिंह ने बताया कि 40 एकड़ में गेहूं की फसल बिजाई की हुई है तथा गेहूं की फसल कंबाइन से निकालनी शुरू कर दी है। ट्रैक्टर ट्राली में 85 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचा। गेहूं के प्राइवेट एजेंसी ने गेहूं सरकारी रेट से अधिक रेट पर खरीदी। जिस पर प्राइवेट एजेंसी को गेहूं की फसल बेची है।
एक किसान ने कटवाया टोकन
मार्केट कमेटी में गेहूं बेचने के लिए एक ही किसान ने टोकन कटवाया। मंडी में ट्रैक्टर ट्रालियों के अंदर कई किसान गेहूं की उपज लेकर पहुंचे। इनमें सभी किसानों ने सरकारी रेट से प्राइवेट एजेंसी द्वारा अधिक रेट पर गेहूं खरीदी। इस पर किसानों ने धर्मकांटा पर गेहूं का वजन करवाया। किसानों ने प्राइवेट एजेंसियों को ही गेहूं बेची।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।