मुंबई (एजेंसी)। शेयर बाजार के दो प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आज निवेशकों ने 452614.75 करोड़ रुपये कमाए। देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय की घोषणा से बीएसई का सेंसेक्स 1335.05 अंक की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60611.74 अंक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 382.95 अंक की उछाल लेकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 18053.40 अंक पर रहा।
क्या है मामला
शेयर बाजार में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज 452614.75 करोड़ रुपये बढ़कर ,72,41,001.68 करोड़ रुपये हो गया। पिछले कारोबारी दिवस बाजार पूंजीकरण 2,67,88,386.93 करोड़ रुपये रहा था। इससे पूर्व इस वर्ष 05 जनवरी को बाजार पूंजीकरण 2,72,44,894.96 करोड़ रुपये रहा था।
रियल स्टेट बाजार में 2022 की पहली तिमाही में बिक्री 4 साल के उच्चतम स्तर पर
रियल एस्टेट बाजार पर अनुसंधान एवं परामर्श देने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया की एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर के बावजूद देश में नए वर्ष की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च 2022) में मकानों की बिक्री कुल मिलाकर चार साल के उच्चतम स्तर पर रही। इस दौरान मुंबई, पुणे और चेन्नई में बिक्री घटी लेकिन दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और अहमदाबाद में बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज किया गया। जबकि हैदराबाद और कोलकाता में बिक्री करीब करीब पिछले साल के स्तर पर बनी रही। इंडिया रियल स्टेट-क्यू-1 रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष पहली तिमाही में आठ प्रमुख बाजारों में कुल वर्ष दर वर्ष 09 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 78,627 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुयी। जो चार साल का सबसे ऊंचा तिमाही आंकड़ा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।