मांगेआना स्कूल के परीक्षा केन्द्र में मोबाइल से नकल करता मिला परीक्षार्थी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा में नकल करने के केस लगातार सामने आ रहे हैं। गांव मांगेआना के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की तर्ज पर मोबाइल से दसवीं का विद्यार्थी नकल करते हुए मिला। जिस पर बोर्ड के उड़नदस्ते ने मोबाइल जब्त करने के साथ यूएमसी केस बना दिया। सरसा जिले में सोमवार को बोर्ड की दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में आठ परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले। बोर्ड की परीक्षा के दौरान इससे पहले भी सात परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले हैं। वहीं एक विद्यार्थी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। जो उड़नदस्ते को देखकर भागने पर सिटी थाना पुलिस में केस दर्ज किया हुआ है।
गूगल से सर्च करके लिए लिख रहा था प्रश्नों के उत्तर
गांव मांगेआना के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले। जिनमें से एक मोबाइल से नकल कर रहा था। जबकि दूसरा परीक्षार्थी पर्ची से नकल कर रहा था। परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से पहले विद्यार्थी मोबाइल छुपाकर ले आया। केंद्र के सुपरवाइजर ने जब उसकी तलाशी ली उसने टाट पट्टी के नीचे छुपा दिया। इसके बाद फिर से उत्तरपुस्तिका में मोबाइल को छुपाकर गूगल से प्रश्नों के उत्तर सर्च करके लिखने लगा। परीक्षा का सवा घंटा बीत जाने के बाद बोर्ड के उड़नदस्ते ने निरीक्षण किया। बोर्ड के उड़नदस्ते ने जब उसकी तलाशी ली तो मोबाइल मिला। इस पर उड़नदस्ते ने मोबाइल को जब्त कर लिया। वहीं यूएमसी का केस बना दिया गया। बोर्ड के गठित उड़नदस्तों ने समय समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उड़नदस्ते ने पर्ची से नकल करते हुए सात परीक्षार्थी सोमवार को पकड़े। उड़नदस्तों ने शहर के आरकेपी स्कूल नेहरू पार्क, महावीर दल स्कूल, डीएवी निकेतन स्कूल, जयभारत हाई स्कूल, राजकीय स्कूल मांगेआना व राजकीय स्कूल बप्पां में एक-एक विद्यार्थी को पर्ची से नकल करते हुए पकड़ा गया, जिनका यूएमसी का केस बना दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।