नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Maurya Met PM) ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से संसद भवन में मुलाकात की। मौर्य ने मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री के तौर पर अपनी दूसरी पारी और नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आशीर्वाद लेने आये थे।
उन्होंने (Maurya Met PM) कहा कि वह गांव और गरीब के विकास लिए पूरी ताकत लगाएंगे और हर योजना का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे।उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद भाजपा के पास है और हम 2024 के लोकसभा चुनाव में 75 पार के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। ” गोरखपुर में मठ पर हुए हमले की निंदा करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है, दोषी को पकड़ा जा चुका हैं और जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना गोरखपुर में पहली बार हुई है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।