एमएसजी फूड पार्टी में डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर कॉन्फ्रेंस का आयोजन

SAMAG SEEDS PVT. LTD.

समग सीड्स ने बेहतरीन कार्य करने वाले डीलर्स व डिस्ट्रीब्यूटर्स और सेल्ज चैंपस को किया सम्मानित

सरसा। समग सीड्स प्रा. लिमिटेड द्वारा रविवार को एमएसजी फूड पार्टी में डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी रामानंद तनेजा ने की। इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञों की टीम ने तकनीकी सत्र के दौरान प्राकृतिक खेती और बायो फ्रटिलाइजर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैविक खेती में जैव उर्वरकों (बायो फर्टिलाइजर्स) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जीवाणु खाद का प्रभाव धीरे-धीरे होता है। हमारे खेत की एक ग्राम मिट्टी में लगभग दो-तीन अरब सूक्ष्म जीवाणु पाये जाते हैं, जिसमें मुख्यत: बैक्टिरिया, फफूंद, कवक, प्रोटोजोआ आदि होते हैं, जो मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने व फसलोत्पादन की वृद्धि में अनेक कार्य करते हैं। इसके साथ ही देशभर से पहुंचे कंपनी के डीलर्स व डिस्ट्रीब्यूटर्स के सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के सेल्ज एचीवर्स को सम्मानित किया गया।

हरियाणा में किसान ट्रेडर्स छछरौली ने प्रथम, श्याम पेस्टिसाइडस कैथल ने दूसरा और श्री कृष्णा बीज भंडार नारनौंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पंजाब में दीवाना बीज भंडार, बाघा पुराना ने प्रथम, बिशन दास नरिन्द्र कुमार बरनाला ने दूसरा और जिमींदारा पेस्टिसाइड अबोहर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सेल्ज चैंपस में से सेल्ज आॅफिसर मनीष दुबे ने प्रथम, रामफल इन्सां ने दूसरा और गुरिन्दर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेहतरीन कार्य करने वाले सेल्ज एचीवर्स और सेल्ज चैंपस को कंपनी की ओर से आकर्षक ट्राफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा अन्य सेल्ज एचीवर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स को टोकन आॅफ लव के रूप में उपहार दिए गए। इसके साथ ही सभी ने एमएसजी फूड पार्टी में ब्रेकफास्ट और लंच का लुत्फ उठाया। इस दौरान मैनेजर आशीष इन्सां, अकाउंटेट मनोज कुमार, सेल्ज आॅफिसर रविन्द्र कुमार, रामफल इन्सां, गुरिन्दर सिंह, मनीष दुबे, संतोख सिंह, सुखराज शर्मा, सुपरवाइजर संदीप कुमार, सतपाल सिंह, प्रदीप कुमार व दीपक ने अपनी सेवाएं दी।

बायो प्रोडक्ट्स और नए उत्पादों से कराया रूबरू

इस अवसर पर समग सीड्स की ओर से अपने बायो प्रोडक्टस की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में नीमा मैजिक, संजीवनी सुपर, महाशक्ति, कशिश, रूझान, संजीवनी बूस्टर, रहमत, रहमत बुस्टर, संदेश, के-रीच के साथ-साथ नए उत्पादों में नीमाटोड के लिए इस्तेमाल होने वाले तरल रूप में नीमा मैजिक व धान में झंडा रोग के लिए प्रयुक्त होने वाले थीम नामक प्रोडक्ट को लॉन्च किया। इसके साथ ही लाल ज्वार, सफेद ज्वार, सोनाचरी, सुपर सोनाचरी, ज्वार एस-17, ज्वार एस-17 जम्बो, मक्का, अफ्रीकन टाल, मक्का 1006, धान की किस्मों पीबी 1121, पीबी 1509, पीबी 6 (1401), पीबी 1718 और सब्जियों के बीजों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।