देश में कोरोना का प्रभाव घटा, एक दिन में सौ से कम मौत

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है पिछले 24 घंटों में 100 से कम लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक देश में 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार 856 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 260 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 13 हजार 445 रह गयी है।यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत हो गयी है।

देश में कोरोना से होने वाली मौतों की मृत्यु दर 1.21 फीसदी

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में एक हजार 404 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 92 हजार 326 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की दर 98.76 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में पांच लाख 28 हजार 21 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 79 करोड़ दो लाख 98 हजार 979 कोविड परीक्षण किए हैं। वहीं देश में इस अवधि के दौरान इस संक्रमण के कारण 83 लोगों ने जान गंवाई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,21,264 है। इस समय देश में कोरोना से होने वाली मौतों की मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 115 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 3888 रह गई। वहीं, 454 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6461221 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67992 हो गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले घटे

कर्नाटक में सक्रिय मामले 08 घटकर 1603 हो गए हैं। इस दौरान 70 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3903919 हो गई है। वहीं राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40054 पर पहुंच गया है। असम में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक घटकर 1352 हो गई है तथा इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 716205 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 6639 पर स्थिर रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।