विशाल नामचर्चा को लेकर गुजरात के अहमदाबाद ब्लॉक की साध-संगत में भारी उत्साह
अहमदाबाद (सच कहूँ/विजय शर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के 74वें ‘रूहानी स्थापना माह’ व ‘जाम-ए-इन्सां गुरु का’ को लेकर रविवार को गुजरात राज्य के जिला अहमदाबाद में आयोजित होने वाली विशाल नामचर्चा मानवता भलाई व पक्षी उद्धार मुहिम को समर्पित रहेगी। नामचर्चा को लेकर कई दिनों से चल रही तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी। अहमदाबाद ब्लॉक के जिम्मेवारों ने जानकारी देते हुए बताया कि साध-संगत द्वारा इस नामचर्चा का आयोजन कांता बेन की वाडी, इसनपुर बटवा रोड़ पर आयोजित होगी। जिसका समय सुबह 10 बजे से 11:30 रखा गया है।
जिम्मेवारों ने ब्लॉक की सभी साध-संगत से अपील की है वह समय पर नामचर्चा में पहुंचकर मानवता भलाई कार्यों को गति दें व रामनाम का लाभ उठाएं। बता दें कि इस नामचर्चा में विभिन्न ब्लॉकों से साध-संगत बड़ी संख्या में शिरकत करेगी। दूर दराज से आने वाली साध संगत को कोई परेशानी न हो इसके लिए हर व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
पक्षियों की बुझेगी प्यास, भूखों को मिलेगा निवाला
जिम्मेवारों ने बताया कि भीष्ण गर्मी के कारण पशु पक्षियों को प्यास न भटकना पड़े इसके लिए इस बार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व समस्त सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई पक्षी उद्धार मुहिम के तहत पशु पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखने का फैसला लिया है इसके साथ है उन जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया जाएगा, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।