बैंक अधिकारी बताकर बदला एटीएम, निकाले 68 हजार

Kaithal News
Kaithal News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 3 लाख 74 हजार रुपए

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सांगवान चौक के समीप एटीएम (ATM) से पैसे निकलवाने गई महिला को वहां खड़े व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बताकर चपत लगा दी। व्यक्ति ने महिला का एटीएम बदलकर 68500 रुपए निकाल लिए, जिसका महिला को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पता चला। पुलिस दी शिकायत में गांव चाहरवाला निवासी महिला लक्ष्मी ने बताया कि बीती 30 मार्च की दोपहर को वह सांगवान चौक के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गई थी।

तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह पैसे नहीं निकाल पा रही थी। इसी दौरान वहां खड़े व्यक्ति ने कहा कि वह बैंक अधिकारी है और उसने एटीएम (ATM) लेकर उसे पैसे निकालकर दे दिए। इस दौरान उसने एटीएम बदल लिया और उसे कोई और एटीएम दे दिया। घर जाने के बाद उसने मोबाइल पर मैसेज देखे तो उसके पैरों तेल जमीन खिसक गई।

शातिर व्यक्ति ने पहली ट्रांजेक्शन 9500, दूसरी भी 9500 रुपए, तीसरी 1000, इसके बाद रिलांइस रिटेल स्टोर सरसा से मेरा कार्ड स्वाईप करके तीन बार में राशि निकाली। इसके बाद फैशन कैंप से 9963, 7060 रूपए व 10000 रुपए कार्ड (ATM) से स्वाईप कर शॉपिंग की गई। महिला के आरोपों के मुताबिक इस तरह उक्त व्यक्ति ने उसके खाते से कुल 68573 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।