जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग दो महीने से लापता दो नाबालिग बहनें उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मिली है। पुलिस के अनुसार गत तीन फरवरी को जयपुर के करतारपुरा में एक स्कूल से लापता हुई ये दोनों बहनें लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में मिल गई। दोनों लखनऊ में एक कंपनी के लिए मार्केटिंग का काम करने लगी थी। बताया जा रहा है कि सफल व्यापारी बनने के लिए दोनों बहनों ने घर से निकलने का फैसला किया और वे बीमार होने का बहाना करके स्कूल से निकली और रेलगाड़ी से लखनऊ पहुंची थी। वे शुरू में दो-चार दिन पीजी में रही और इसके बाद वे जॉब ढूंढ कंपनी के फ्लैट में रहने लगीं।
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता अवधेश कुमार की ये दोनों पुत्रियां गत तीन फरवरी को लापता हो गई थी। इसके बाद कई दिन तक इनका पता नहीं चलने पर वकीलों ने गत 21 मार्च को उच्च न्यायालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया और इसके बाद इस मामले में पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया। विभिन्न जगहों पर पुलिस दल भेजे गए और इस दौरान जयपुर एवं लखनऊ में कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने दोनों को तलाशा और ढूंढ निकाला। इनके लापता होने के बाद यह मामला दो बार विधानसभा में भी उठाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।