कॉलोनी वासियों ने एसडीएम व नगरपालिका अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
-
उठाई टावर कार्य रुकवाने की मांग
सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर, रतिया। रतिया के वार्ड नंबर 1 शहरी थाना के नजदीक रिहायशी कॉलोनी (Residential Colony) में एक मकान के ऊपर मोबाइल टावर लगाने के विरोध में कॉलोनी वासियों ने एसडीएम व नगरपालिका अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। और टावर का कार्य रुकवाने की मांग की। कॉलोनी वासियों ने बताया कि वार्ड में पूर्व पार्षद द्वारा अपने मकान के फर्स्ट फलोर पर किसी मोबाईल कम्पनी का टावर लगवाया जा रहा है व इंस्टालेशन का कार्य कॉलोनीवासियों के एतराज के बावजूद चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिस मकान की छत पर टावर लगाने का कार्य चल रहा है वह मकान वार्ड की घनी आबादी में स्थित है व जर्जर भी हो चुका है। आबादी के बीच टावर लगने से वार्ड निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। टावर से फैलने वाली रेडिएशन से विभिन्न बीमारियां पनपेंगी। इसके अतिरिक्त टावर लगने से रेडिएशन के अलावा और भी कई समस्याएं पैदा होंगी। भविष्य में किसी आंधी तूफान से टावर गिरता है तो टावर की जद में आने वाले मकानों में रहने वाले लोगों को जनहानि का भी सामना करना पड़ सकता है। इन सब घटनाओं से बचने के लिए टावर का वार्ड की घनी आबादी से दूर लगाया जाना उचित बनता है।
जल्द से जल्द रुकवाया जाए टावर निर्माण का कार्य
कॉलोनी वासियों (Residential Colony) ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि उक्त मकान के ऊपर चल रहे टावर के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द रुकवाया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो कॉलोनी वासियों को आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा। इस बारे में जब एसडीएम सुभाष चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टावर लगाने के बारे में जांच करवाई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।