बोर्ड मुख्यालय से लेकर परीक्षा केन्द्र तक पुलिस व सीसीटीवी की निगरानी में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 30 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हाईटैक टैक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है। इन परीक्षाओं में छह लाख 68 हजार के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसको लेकर आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exams) परिसर में राज्य स्तरीय मीटिंग हुई।
शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exams) के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि अबकी बार सीसीटीवी कैमरों की देखरेख में प्रश्न पत्र को एक-जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। कोई भी प्रश्न पत्र चीफ सुपरीडेंट, सुपरीडेंट व ऑर्ब्जवर की उपस्थिति में ही सील ओपन किया जाएगा। इस दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सामने आती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जो भी परीक्षार्थी नकल करते पाया गया, उनको एक से तीन वर्ष तक परीक्षा देने के लिए निलंबित करने की कार्रवाई नकल रोधी दस्तों द्वारा की जाएगी।
बोर्ड (Haryana Board Exams) चेयरमैन व सचिव ने यह भी बताया कि प्रदेश भर में 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1547 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा 372 फ्लाईंग स्क्वायड परीक्षा केंद्र पर छापेमारी के लिए तैनात की गई हैं। उड़नदस्तों में नियुक्त सभी कर्मचारियों को द्वारा जारी पहचान पत्र लगाया जाना अनिवार्य किया गया हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।