चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंचकुला की सीबीआई अदालत में चल रहे कथित नपुंसक बनाने वाले केस में माननीय उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई अब 21 अप्रैल को होगी। माननीय पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय ने सभी पक्षों को 21 अप्रैल को अंतिम बहस करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था कि वह केस डायरी व कुछ अन्य दस्तावेज बचाव पक्ष को दें। पंचकुला सीबीआई अदालत के इस फैसले को सीबीआई ने पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी जिस कारण इस मामले में सीबीआई कोर्ट पंचकुला में अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो रही थी। माननीय उच्च न्यायालय ने आज 28 मार्च को इस मामले में सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को 21 अप्रैल को बहस करने का आदेश दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।