हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च तो सीबीएसई बोर्ड की 26 अपै्रल से होनी है शुरू

RBSE 5th 8th Result 2024
RBSE 5th, 8th Result 2024 Live : 5वीं, 8वीं का परीक्षा परिणाम यहाँ देखें!

आखिरी दिनों में बोर्ड एग्जाम की कैसे करें तैयारी, बता रहे विषय एक्सपर्ट

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए हरियाणा बोर्ड, सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। 10वीं व12वीं के स्टूडेंट्स अपना बेस्ट देने की तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले का यह वक्त बेहद अह्म है। इस दौरान सही रणनीति से की गई तैयारी विद्यार्थियों को अच्छे अंक दिलवाती है। आखिरी के इन बचे हुए दिनों में विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी कैसे, करें, इसके लिए सच कहूँ ने अलग-अलग विषय विशेषज्ञों से बात की है। जोकि इस प्रकार है। विद्यार्थी एक्सपर्ट की इन बातों पर गौर फरमाकर बोर्ड के पेपर में ज्यादा अंक पा सकते हैं। बता दें कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च तो सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 26 अपै्रल से शुरू हो रही है।
—————————-

विज्ञान विषय में अच्छे अंक पाने के लिए एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तक में दिए गए प्रश्नों को हल करें। बार-बार पिछले वर्षों में आए प्रश्न-पत्रों को हल करें और अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। रटने की अपेक्षा विषय को समझने पर ध्यान दें। अभ्यास करते समय पढ़ने के समय का ठीक से उपयोग करें। परीक्षा के दौरान सभी प्रश्नों को बहुत सावधानी से पढ़े, उत्तर देने से पहले जो पूछा है उसके आधार पर विचारों को व्यवस्थित करें। यदि कोई प्रश्न अधिक समय ले रहा है तो उसे छोड़ दें और अगले प्रश्नों को हल करें।
– डॉ. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सरसा।
——————-

जरूरी टॉपिक्स पर खुद नोट्स तैयार करें और टॉपिक को अपने शब्दों में लिखने की कोशिश करें। होड़ में आकर या किसी के कहने पर किसी भी किताब का अध्ययन करने से बचें। परीक्षा की तैयारी के लिए किसी भी किताब या नोट्स का चयन बेहद सावधानी और विवेक से करें। हर विषय की तैयारी के लिए अलग तरह से योजना बनाए। तैयारी इस हिसाब से करें कि जो कुछ भी आपने पढ़ा है, उसका सही समय पर और कम से कम समय में रिवीजन हो जाए।
– डॉ. नीलम असिस्टेंट प्रोफेसर, सीडीएलयू सरसा।
—————————-

टेंशन लेकर प्रश्नों को हल करने के बजाय शांत मन से हल करें। टेंशन मुक्त रहें, व्यायाम करें, संतुलित आहार लें और पढ़ाई करते समय छोटे-छोटे ब्रेक लें। अपने विषयों से डरें नहीं, बल्कि उसका ज्यादा से ज्यादा अध्ययन रुचि के साथ करें। सभी टॉपिक को दोहरा लें तथा दोहराते समय जहां भी समस्या आती है, उसे एक बार फिर समझने का प्रयास करें।
– रजनी मेहता, शिक्षक वाणिज्य संकाय।
—————————–

बोर्ड की परीक्षाओं में समय का विशेष महत्व है। हर चीज का समय निर्धारित करें ताकि तैयारी बेहतर ढंग से हो सके। परीक्षाओं को लेकर आपकी तैयारी कितनी है इसके लिए बीते 4-5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करके देखें। साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। इसके लिए विद्यार्थी अच्छी डाइट लें, कसरत करें, पर्याप्त नींद लें और अपनी दिनचर्या सही ढंग से निर्धारित करें।
– पूजा रानी, अभिभावक।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।