राजधानी में आबादी के केवल एक तिहाई लोग ही संगठित रोजगार के क्षेत्र से जुड़े
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली (Delhi Government) के उप-मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में शनिवार को वर्ष 2022-23 के लिए 75800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें अगले पांच वर्ष में 20 लाख नये रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने इसे ‘रोजगार बजट’ बताया और कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच रिपीट पांच वर्ष के दौरान 20 लाख रोजगार के नये अवसर सृजित करने का प्रयास करेगी।
दिल्ली (Delhi Government) का अगले साल रिपीट अगले साल 75800 करोड़ रुपये का है जो चालू वित्त वर्ष के बजट से करीब 10 प्रतिशत से अधिक है। सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली बजट 2022-23 रोजगार बजट होगा। हमारा प्रयास होगा कि पांच वर्ष के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में रोजगार के 20 लाख अवसर सृजित किये जा सकें। वित्त मंत्री ने कहा कि राजधानी में आबादी के केवल एक तिहाई लोग ही संगठित रोजगार के क्षेत्र से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा, ‘राजधानी में 1.68 करोड़ आबादी में अभी 55.87 लाख लोग ही रोजगार में लगे हैं। हम रोजगार में लगी आबादी का अनुपात 45 प्रतिशत तक पहुंचाना चाहते हैं। अभी यह अनुपात करीब 33 प्रतिशत है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।