लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन की तरफ से यूक्रेन को 20 लाख पाउंड की लागत वाली आवश्यक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति कराई जाएगी। ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। विदेश सचिव लिज ट्रस ने अपने बयान में कहा, ‘ब्रिटेन रूसी सेनाओं से घिरे यूक्रेन को बीस लाख पाउंड की आवश्यक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करेगा। मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में 1.2 करोड़ से अधिक लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है। मंत्रालय ने कहा कि यह सहायता यूक्रेनी अधिकारियों की तरफ से किए गए अनुरोध के बाद की जा रही है। इसमें खाने की सूखी चीजें, डिब्बाबंद भोजन और पेयजल शामिल हैं। पोलैंड और स्लोवाकिया में स्थित गोदामों से ये चीजें लगभग 25 ट्रकों में लदकर सड़क और रेल मार्ग से अगले सप्ताह तक यूक्रेन पहुंचेंगी। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान की शुरूआत 24 फरवरी से शुरू हुई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।