कीव (एजेंसी)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने ब्रुसेल्स में जुटे यूरोपीय संघ के नेताओं से संघ में यूक्रेन को तत्काल शामिल कर लिए जाने के आवेदन पर जल्द से जल्द आगे बढ़ने की अपील की। खलीज टाइम्स ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से जर्मनी और हंगरी से अपील की है कि संघ में यूक्रेन की सदस्यता को रोकने का प्रयास न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि यूरोपीय संघ के नेताओं में हंगरी के राष्ट्रपति ओरबान को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता है।
जेलेंस्की ने यूक्रेन के प्रति समर्थन और रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं को धन्यवाद भी दिया, विशेष रूप से जर्मनी के नए नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन के माध्यम से यूरोप को प्राकृतिक गैस पहुंचाने से रोकने के जर्मनी के फैसले की उन्होंने सराहना की। हालांकि उन्होंने इस बात पर खेद भी जताया कि अगर ये फैसले पहले ही ले लिए जाते, तो रूस हमला करने से पहले दो बार सोचता।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।